पंडित दीन दयाल इण्टर कॉलेज के चार खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हुआ चयन, विद्यालय और जनपद का किया नाम रौशन
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: पं० दीन दयाल इण्टर कॉलेज के चार छात्रों ने राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में चयनित होकर विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता तमिलनाडु के चेन्नई में 16 अगस्त से 18 अगस्त तक आयोजित की गई थी। इन छात्रों में साहिल पटेल, सत्यम यादव, किशन यादव, और नितेश यादव शामिल हैं जो कक्षा 9 के छात्र हैं। खेल शिक्षक विश्वनाथ प्रजापति ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने विद्यालय के पूर्व छात्र और क्रिकेट कोच इरफान अली के मार्गदर्शन में अपनी प्रतिभा को निखारा। 12 अगस्त को ये खिलाड़ी गोरखपुर से चेन्नई के लिए रवाना हुए थे, जहाँ इन्होंने सूरज यादव की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ने उत्तराखंड, तमिलनाडु, कर्नाटका, केरल और मुंबई जैसी मजबूत टीमों को पराजित किया और तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा। टीम के कप्तान सूरज यादव और अन्य खिलाड़ियों ने कोच इरफान अली और अमन राज के मार्गदर्शन में यह सफलता अर्जित की।
संस्थान के संस्थापक विजयबहादुर सिंह, डायरेक्टर दुर्गेश सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित सभी शिक्षकों ने खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय का मान बढ़ाया है, बल्कि उत्तर प्रदेश को भी गर्वित किया है। खिलाड़ियों की इस सफलता से पूरा विद्यालय गौरवान्वित महसूस कर रहा है और सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल